विश्व युद्ध अनाथ दिवस। (World Day of War Orphans in Hindi.)

Share & Help Each Other

युद्ध एक भयंकर संकटग्रस्त स्तिथि उत्पन्न कर लोगों को असहाय बना देती है फिर वह किसी भी देश में क्यों ना हो, युद्ध अपने साथ बहुत से जान-माल की हानि करता है, कई बार बच्चे अपनी आँखों के सामने अपने माता-पिता, भाई-बहन और अपने रिश्तेदारों की जान जाते देखतें है, जिसके आघात का अनुभव उन्हें जीवन भर पीड़ा देती है। इन परिस्तिथियों में उन अनाथ बच्चों पर जो मानसिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक प्रभाव पड़ता है उसे शब्दों के जरिये नहीं बताया जा सकता है। इसलिए, युद्ध से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल और उनके बेहतर भविष्य के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष 06 जनवरी को “विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World Day of War Orphans)” के रूप में मनाया जाता है।

visw yudh anaath diwas
Visw Yudh Anaath Diwas

विश्व युद्ध अनाथ दिवस 2024 का थीम।

Visw Yudh Anaath Diwas प्रति वर्ष एक विषय पर केंद्रित कार्य करता है, जहाँ इस बार 2024 में “अनाथ जीवन मायने रखता है (Orphan Lives Matter)” पर कार्य किया जायेगा, जो की इन अनाथ बच्चों के जीवन की सुरक्षा को सुनिश्चित कर इनके अधिकारों के समर्थन पर जोर देता है।

विश्व युद्ध अनाथ दिवस का उदेश्य।

Visw Yudh Anaath Diwas का मुख्य उदेश्य युद्ध के दौरान अनाथ हुए बच्चों को एक सुनहरा भविष्य प्रदान करने के साथ उनकी मानवधिकारों की रक्षा करना। युद्ध में अनाथ हुए बच्चों के प्रति लोगों के कर्तव्यों को चिन्हित करता है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रयाश करता है।

विश्व युद्ध अनाथ दिवस का महत्व।

  • Visw Yudh Anaath Diwas युद्ध में अनाथ हुए बच्चों के प्रति और उनके बेहतर भविष्य के लिए लोगों को उनके कर्तव्यों का स्मरण करवातें हैं।
  • युद्ध में अनाथ हुए बच्चों के प्रति, बच्चों के द्वारा सहन किये गए आघात के बारे में जागरूकता फैलातें हैं और उनके अधिकारों के संबंध में अपनी आवाज़ उठातें हैं।
  • युद्ध में और कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों के समर्थन में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जातें हैं और उनके बेहतर शिक्षा और समान अवसर की प्राप्ति के लिए जन मुद्रा कोष बनायें जातें हैं।

विश्व युद्ध अनाथ दिवस का इतिहास।

Visw Yudh Anaath Diwas की शुरुवात एक फ्रांसीसी संगठन SOS Enfants en Detresses द्वारा की गयी थी, जो की युद्ध से प्रभावित हुए बच्चों की देखभाल, उनकी अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए कार्य करता है। इसकी महत्ता को ध्यान में रखते हुए इस पहल को आगे चल कर यूनिसेफ, रेड क्रॉस सोसाइटी और विभिन्न प्रकार के गैर सरकारी संगठनों द्वारा इसका समर्थन किया जाने लगा और इसे सहायता प्रदान की जाने लगी, फिर तब से Visw Yudh Anaath Diwas विश्व स्तर पर मनाया जाने लगा।

दोस्तों, अगर आप समाज, देश और महत्वपूर्ण दिवस से सम्बंधित ऐसे और भी आर्टिकल्स पढ़ना चाहतें हैं तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकतें हैं।


Share & Help Each Other