अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2024। (International Day of Families in Hindi.)

antarashtriya parivaar diwas

परिवार, जो प्यार, खुशी और एकजुटता का सबसे बढ़िया प्रतिक माना जाता है, जिसके छाँव में दुनिया का हर गम खत्म हो जाता है और खुशियां दोगुनी हो जाती है, इसलिए, संयुक्त राष्ट्र के द्वारा दुनिया भर में परिवार की महत्ता, सामाजिक भूमिका और उसकी अहमियत्ता को समझाने और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष 15 मई को “अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families)” के रूप में मनाया जाता है, जो की परिवार के अस्तित्व के बारे में जानकारी प्रदान कर एक संगठित परिवार के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।