स्वच्छता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता एक निरोग और स्वस्थ समाज के लिए कितना आवश्यक है यह हमारे भारत में 2014 के स्वच्छ भारत अभियान मुहीम से पता चलता है, स्वच्छ भारत अभियान के इस मुहीम में सबसे गंभीर मुद्दा था ‘खुले में शौच को बंद करना’ और भारत को एक खुले में शौच मुक्त देश बनाना, जिस लक्ष्य को हमारे देश ने 2019 में पूरा किया। इसी प्रकार स्थायी स्वच्छता को बरकरार रखने और स्वस्थ जीवन के महत्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और लोगों का व्यवहार परिवर्तन कराने के लिए प्रति वर्ष पुरे विश्व में 19 नवंबर को “विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day)” मनाया जाता है।
Visw Shauchalaya Diwas का उदेश्य वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने और सतत विकास लक्ष्य 6 को 2030 तक पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम करता है। यह दिवस एक अच्छी स्वच्छ जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित करता है साथ ही स्वच्छता को अपनाने के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाता है।
विश्व शौचालय दिवस प्रति वर्ष एक विषय पर आधारित कार्य करता है, जो की वर्ष 2023 के लिए “सुरक्षित स्वच्छता के लिए परिवर्तन में तेजी लाना (Accelarating Change for Safe Sanitation)”, जो भी कार्य दुनिया भर के देशों में स्वछता के प्रति समर्पित हैं उनमे गति प्रदान करना और साथ ही स्वच्छता से जुडी प्रथाओं को बढ़ावा देना।
Table of Contents
विश्व शौचालय दिवस का महत्व।
- Visw Shauchalaya Diwas दुनिया भर में स्थानीय स्वच्छता से सम्बंधित भिन्न-भिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता है साथ ही गन्दगी से फैलने वाली बिमारियों के बारे में चर्चा करता है।
- Visw Shauchalaya Diwas सतत विकास लक्ष्य-6 की ओर सक्रिय होकर अपना कार्य करता है और स्वच्छता मानव अधिकार का हिस्सा है इसके प्रति लोगों को जानकारी देता है।
- Visw Shauchalaya Diwas समाज में यह जागरूकता लाता है की महिलाओं के बाहर शौच जाने से उन्हें शर्मसार होना पड़ता है और कई बार उन्हें यौन शोषण जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।
सम्बंधित आर्टिकल:- स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत।
विश्व शौचालय दिवस का इतिहास।
विश्व शौचालय दिवस की स्थापना सन 2001 में सिंगापुर के एक परोपकारी व्यक्ति जैक सिम के द्वारा विश्व शौचालय संगठन एक गैर-लाभकारी संस्था की स्थापना कर इसकी नीव रखी गई। इसकी स्थापना सार्वजनिक तौर पर जन भागीदारी, स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्थायी गन्दगी से होने वाली बिमारियों के बारे में बताने के लिए 19 नवंबर को Visw Shauchalaya Diwas घोषित किया गया।