विश्व सुनामी जागरूकता दिवस। (World Tsunami Awareness Day in Hindi.)

visw sunami jaagrukta divas

सुनामी एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो की हमेशा देखने को नहीं मिलती है लेकिन जब यह प्राकृतिक आपदा आती है तब अत्यंत ही विनाशकारी रूप लेकर आती है। इसलिए, सुनामी से बचने और इससे निपटने के लिए पहले से ही सभी निवारक उपायों की जानकारी प्रदान करना साथ ही सुनामी के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रति वर्ष 5 नवंबर को “विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day)” के रूप में मनाता है।