भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार। (Fundamental Rights of Indian Citizen in Hindi.)
संविधान में, “भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार (Bhartiya Naagrik ke Maulik Adhikaar)” भारत को एक संप्रभु, गणतंत्र, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक देश बनाते हैं क्योंकि मौलिक अधिकार विविधता में एकता बनाए रखने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भारतीय समाज के प्रत्येक समुदाय को गरिमापूर्ण जीवन के साथ उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करते हैं। मौलिक अधिकार एक लोकतांत्रिक देश की जनता का वह अंग है जिसके बिना जनता अपाहिज है क्यूंकि एक लोकतांत्रिक देश में भारतीय नागरिक के Maulik Adhikaar ही उसे गरिमाशाली जीवन जीने का हक प्रदान करती है।