भारत में आतंकवाद। (Terrorism in India.)
आतंकवाद (Terrorism) पूरी दुनिया में एक ऐसा खतरनाक चेहरा है जिसका काम केवल समाज में अस्थिरता को बढ़ावा देना और बर्बादी करना है, जिससे आम जनता और मासूम लोगों के बिच डर पैदा हो और जब किसी व्यक्ति या संगठन की धारणा समाज में हिंसानात्मक गतिविधि कर किसी देश की सम्प्रभुता, सुरक्षा और वहाँ के आम लोगों को नुक्सान पहुंचने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के कार्यवाही को आतंकवाद कहतें हैं।