बाल यौन शोषण। (Child Sexual Abuse.)

child sexual abuse in india

“बाल यौन शोषण (Child Sexual Abuse)” हमारे समाज का एक ऐसा घिनौना सच है, जिसके बारे में अक्सर बातें नहीं की जाती है, बच्चे मासूम होतें हैं जो की समाज की बुराइयों से अवगत नहीं होतें हैं, उन्हें गलत चीजों का पता नहीं होता है, जिसके कारण कम उम्र में उनका यौन शोषण करना आसान होता है क्यूंकि बच्चों को पता नहीं होता है की उनका यौन शोषण किया गया है या फिर वह अपने माता-पिता को बताने से डरतें हैं और आज के समय यह कोई जरुरी नहीं है की आपके बच्चे को कोई बाहर का अजनबी ही नुक्सान पहुचायेगा बल्कि कितनी बार ऐसा भी देखा गया है की परिवार और रिश्तेदार के लोग ही आपके बच्चे के साथ गलत काम करतें हैं।