विश्व युद्ध अनाथ दिवस। (World Day of War Orphans in Hindi.)

visw yudh anaath diwas

युद्ध एक भयंकर संकटग्रस्त स्तिथि उत्पन्न कर लोगों को असहाय बना देती है फिर वह किसी भी देश में क्यों ना हो, युद्ध अपने साथ बहुत से जान-माल की हानि करता है, कई बार बच्चे अपनी आँखों के सामने अपने माता-पिता, भाई-बहन और अपने रिश्तेदारों की जान जाते देखतें है, जिसके आघात का अनुभव उन्हें जीवन भर पीड़ा देती है। इन परिस्तिथियों में उन अनाथ बच्चों पर जो मानसिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक प्रभाव पड़ता है उसे शब्दों के जरिये नहीं बताया जा सकता है। इसलिए, युद्ध से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल और उनके बेहतर भविष्य के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष 06 जनवरी को “विश्व युद्ध अनाथ दिवस (World Day of War Orphans)” के रूप में मनाया जाता है।