मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। (Humanity is the Biggest Religion in Hindi.)

peoples practicing their religion with humanity

मानवता हमेशा धर्म से बड़ी होती है क्यूंकि जब हम अपने धर्म को मानते है तो उससे हमारे मन को शांति मिलती है जो की अच्छी बात है लेकिन जब हम मानवता की बात करते है तो हम अपने साथ-साथ दूसरे के मन को भी खुश और शांत कर देते हैं और एक बात हमे पता है की सभी प्राणी के अंदर ईश्वर होते हैं, तो मानवता के चलते अपने साथ उस प्राणी के ईश्वर को भी खुश कर दिया न, तो हुआ ना मानवता धर्म से बड़ा।