विश्व शौचालय दिवस। (World Toilet Day in Hindi.)

visw shauchalaya diwas

स्वच्छता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता एक निरोग और स्वस्थ समाज के लिए कितना आवश्यक है यह हमारे भारत में 2014 के स्वच्छ भारत अभियान मुहीम से पता चलता है, स्वच्छ भारत अभियान के इस मुहीम में सबसे गंभीर मुद्दा था ‘खुले में शौच को बंद करना’ और भारत को एक खुले में शौच मुक्त देश बनाना, जिस लक्ष्य को हमारे देश ने 2019 में पूरा किया। इसी प्रकार स्थायी स्वच्छता को बरकरार रखने और स्वस्थ जीवन के महत्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने और लोगों का व्यवहार परिवर्तन कराने के लिए प्रति वर्ष पुरे विश्व में 19 नवंबर को “विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day)” मनाया जाता है।