विश्व रेड क्रॉस दिवस 2024। (World Red Cross Day in Hindi.)

visw red cross diwas

वैश्विक स्तर पर मानवता और शांति को बढ़ावा देने और मानवीय प्रयाशों को जीवित रख लोगों में एकजुटता के भाव उत्पन्न करने के लिए प्रति वर्ष रेड क्रिसेंट संगठन द्वारा दुनिया भर में 08 मई को “विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day)” के रूप में मनाया जाता है, जो की जरूरतमंद, प्राकृतिक आपदा से पीड़ित, गृह युद्ध और महामारी से पीड़ित लोगों की सहायता करता है साथ ही उन्हें बुनियादी सुविधाएँ भी उपलब्ध करवाता है।