विश्व मृदा दिवस। (World Soil Day in Hindi.)
मिट्टी और जल के संयोजन से हमारा जीवन चक्र इस धरती पर आगे बढ़ता है और केवल हमारा ही नहीं बल्कि इस धरती पर रहने वाले सभी जिव-जंतुओं का भरण-पोषण भी इसके संयोजन से होता है। मृदा और जल का अनमोल सम्बन्ध हमारे ग्रह के 95% से अधिक भोजन के मूलभूत संसाधनों का जरिया है, जिसके संरक्षण और उर्वरक शक्ति को और बढ़ाने के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष 05 दिसंबर को “विश्व मृदा दिवस (World Soil Day)” के रूप में मनाया जाता है।