विश्व जल दिवस 2024। (World Water Day in Hindi.)
‘जल ही जीवन है’ का यह नारा जल के महत्त्व को दर्शाता है और जल के कुशल उपयोग का आवाहन करता है, ठीक इसी प्रकार स्वच्छ जल के महत्व, उसके कुशल उपयोग और संरक्षण प्रथाओं को और बेहतर बनाने के प्रयाश में वैश्विक स्तर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रति वर्ष 22 मार्च को “विश्व जल दिवस (World Water Day)” के रूप में मनाया जाता है। Visw Jal Diwas स्वच्छ पानी के संसाधनों के स्थायी प्रबंधन की वकालत करने, जल के महत्व और इसकी पहुंच, गुणवत्ता और संरक्षण से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने का मंच प्रदान करती है।