विश्व ब्रेल दिवस। (World Braille Day in Hindi.)
नेत्रहीन और दृष्टि बाधित लोगों के जीवन में संचार व्यवस्था को सरल बनाने के लिए, उनके बातों को समझने और उन्हें समझाने के लिए प्रति वर्ष 04 जनवरी को “विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day)” के रूप में मनाया जाता है। ब्रेल लिपि के महत्व के बारे में जन-जन तक जागरूकता बढ़ाना इसका मुख्य कार्य है क्यूंकि ब्रेल कोई भाषा नहीं है यह एक प्रकार का कोड है, जिसे विभिन्न प्रकार की भाषाओं के लेखन में उपयोग किया जा सकता है।