विश्व एड्स दिवस। (World AIDS Day in Hindi.)
एड्स, एक ऐसी बिमारी जो की लाइलाज है, जिसके लिए संयुक्त राष्ट्र के शोधकर्ता आज भी इस बिमारी से बचने के लिए एंटीडोट का पता करने में लगें हैं, यह बिमारी एक प्रकार की एच आई वि (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) वायरस के संक्रमण से होती है, जो की संक्रमित व्यक्ति से यौन सम्बन्ध बनाने में, संक्रमित व्यक्ति के रक्त को लेने पर, संक्रमित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन से अथवा किसी भी प्रकार के संक्रमित व्यक्ति के जरिये तरल पदार्थ के रूप में दूसरों में फैल सकती है। इसलिए, इससे बचने, इसके प्रति जागरूकता फ़ैलाने और संक्रमित व्यक्ति को समर्थन करने के सन्दर्भ में प्रति वर्ष 01 दिसंबर को “विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day)” मनाया जाता है।