विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस। (International Day of Persons with Disabilities in Hindi.)

viklaang vyaktiyon ka antarashtriy diwas

विकलांगता, ईश्वर के द्वारा दिया गया एक ऐसा अभिशाप जिसमे व्यक्ति सामान्य कार्यों को करने में असमर्थ होता है, लेकिन फिर भी गुजरते समय के साथ वह व्यक्ति अपनी उस विकलांगता की आदत से ऊपर उठकर समाज के वह सभी कार्यों को करने में सामर्थवान हो जाता है। इन सब के बावजूद उस व्यक्ति को समाज में कई प्रकार की सामाजिक कुरीतियों, भेद-भाव और अन्य बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण समाज में उन्हें समान अधिकार और अवसर से वंचित रहना पड़ता है, समान अधिकार और अवसर के पात्र विकलांग पैदा हुए व्यक्ति को भी प्रदान की जानी चाहिए। इसलिए, प्रति वर्ष 03 दिसंबर को “विकलांग व्यक्तियों का अंतराष्ट्रीय दिवस (International Day of Person With Disabilities)”, जागरूकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है।