वीर बाल दिवस। (Veer Baal Diwas.)

veer baal diwas

सिख धर्म के दशवें गुरु ‘गुरु गोविन्द सिंह’ जी के पुत्र साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फ़तेह सिंह जी की शहादत, उनकी वीरता और बहादुरी को सम्मान अर्पित करने के लिए भारत प्रति वर्ष 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस (Veer Baal Diwas)” के रूप में मनाता है। यह दिवस गत पिछले वर्ष 2022 से मनाई जा रही है, जब गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के दौरान भारत के प्रधानमंत्री जी के द्वारा इन दो वीर सपूतों के बलिदान और बहादुरी को चिन्हित करने के लिए यह दिवस घोषित किया गया।