वैश्विक परिवार दिवस। (World Family Day in Hindi.)

vaishvik parivaar diwas

पूरा विश्व एक परिवार है और “एक पृथ्वी, एक परिवार” की अवधारणा पुरे विश्व को जोड़ती है, इसलिए नए वर्ष की पहली तारीख को पुरे विश्व के लोगों को शांति एवं एकता का संदेश देते हुए “वैश्विक परिवार दिवस (World Family Day)” मनाया जाता है। यह दिवस सांप्रदायिक भेदभाव को खत्म करने, सभी धर्मों को एक करने और मानवता को बढ़ावा देने का प्रतिक है। Vaishvik Parivaar Diwas पुरे विश्व के लोगों में भाईचारे की भावना को उत्पन्न कर अपने नए वर्ष की शुरुवात करने की प्रेरणा देती है।