शहीद दिवस। (Martyr’s Day in Hindi.)

shaheed diwas

भारत के सभी प्रभावशाली नेताओं में से एक और अहिंसक मार्ग के जरिये भारत को आज़ादी दिलाने वाले हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी ‘मोहनदास करमचंद गाँधी उर्फ़ महात्मा गाँधी जी’ की पुण्यतिथि को प्रति वर्ष स्मरण करने के अवसर पर 30 जनवरी को “शहीद दिवस (Marty’s Day)” के रूप में मनाया जाता है। Shaheed Diwas के दिन उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पण किये जातें हैं, जिन्होंने भारत के लिए अपना बलिदान दिया।