सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस। (World Remembrance Day for Road Traffic Victims in Hindi.)
आज के दौर में लोग अपने जीवन से अधिक महत्व अपने कामों को देने लग गएँ हैं, जिसके कारण हमे आयेदिन सड़क दुर्घटनाएँ जैसी घटना घठित होते नज़र आती है और इन सड़क दुर्घटनाओं में कितने लोगों की जानें चली जाती हैं, इसी सड़क दुर्घटनाओं में हुई लोगों की मौत को स्मरण करने के लिए प्रति वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को “सड़क यातायात पीड़ितों के लिए विश्व स्मरण दिवस (World Remebrance Day for Road Traffic Victims)” मनाया जाता है, जहाँ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके पीड़ितों को सहानुभूति प्रदान की जाती है।