सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस। (Universal Health Coverage Day in Hindi.)

saarvabhaumik swasthya coverage diwas

बेहतर स्वास्थ्य अच्छा जीवन हर कोई चाहता है लेकिन आज के इस दौर में स्वास्थ्य सम्बंधित बीमारियां आम बात हो गयी है और सबसे बड़ी समस्या है वित्तीय संसाधनों की कमी और अच्छी स्वास्थ्य जाँच प्राप्त करने के लिए सबके पास अतिरिक्त पैसे नहीं होतें हैं ख़ास तौर पर निम्न वर्ग के परिवार और गरीब लोगों के पास। इन मुद्दों को सम्बोधित करने के लिए प्रति वर्ष संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 12 दिसंबर को “सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (Universal Health Coverage Day)” के रूप में मनाया जाता है।