राष्ट्रीय युवा दिवस। (National Youth Day in Hindi.)

rashtriya yuva diwas

युवा किसी भी समुदाय, समाज और राष्ट्र की शक्ति होता है, जिसकी चेतनाएँ और बुद्धि की पराकाष्टा की कोई सिमा नहीं होती है और इन्ही चेतनाओं और बुद्धि का सदुपयोग हमारे समाज और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देता है। भारत में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है, इसलिए, प्रति वर्ष भारत में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस की जयंती पर 12 जनवरी को “राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day)” के रूप में मनाया जाता है और युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतों और विचारों का प्रसार किया जाता है, जिससे युवा प्रेरित होकर अपने भीतर देशभक्ति की भावना उत्पन्न कर एक बेहतर भविष्य का सृजन कर सकें।