राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024। (National Science Day in Hindi.)
आज के नवयुग की सबसे महत्वपूर्ण माँग है विज्ञान की समझ क्यूंकि आज के ज़माने का हर नर और नारी कहीं-न-कहीं किसी-न-किसी प्रकार से विज्ञान अथवा विज्ञान के कारकों से जुड़ा हुआ है, विज्ञान दुनिया के सभी लोगों के साथ इस प्रकार से जुड़ चूका है की वह अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी को बिना विज्ञान के उपयोग किये बिना नहीं गुजार सकतें हैं। इसलिए, भारत विज्ञान की इस महत्ता को उजागर करने, लोगों में विज्ञान की समझ विकसित करने और विज्ञान के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष 28 फ़रवरी को “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day)” के रूप में मनाता है।