राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2024। (National Vaccination Day in Hindi.)
स्वस्थ, निरोग और विकलांगता रहित जीवन व्यतीत करने के लिए टीकाकरण करवाना अतयंत महत्वपूर्ण होता है, जो की व्यक्ति के शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ाता है और उसके जीवन को बेहतर बनाता है। इसलिए, टीकाकरण के महत्त्व को लोगों से साझा करने और उन्हें शिक्षित करने के लिए प्रति वर्ष 16 मार्च को “राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day)” के रूप में मनाया जाता है, जो लोगों को जागरूक कर उन्हें टीकाकरण ना लेने से होने वाले खतरे से अवगत करवाता है।