राष्ट्रीय समुद्री दिवस 2024। (National Maritime Day in Hindi.)
हमारा भारत तीन तरफ से महासागर से घिरा हुआ है, जो प्रायद्वीप का निर्माण करता है, जहाँ पश्चिम में अरब महासागर, पूरब में बंगाल की खाड़ी और दक्षिण में हिन्द महासागर है। प्रायद्वीप की महत्ता भारत के लिए पौराणिक काल से प्राथमिकता का केंद्र रही है और आज भी व्यापार के आयात-निर्यात के लिए समुद्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है साथ ही समुद्री उद्योगों का भी भारत में महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए, भारत की समुद्री विरासत और देश की अर्थव्यवस्था में समुद्र के योगदान का जश्न मनाने के लिए प्रति वर्ष 05 अप्रैल को “राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National maritime Day)” के रूप में मनाया जाता है।