राष्ट्रीय पर्यटन दिवस। (National Tourism Day in Hindi.)

rashtriya paryatan diwas

पर्यटन किसी भी देश की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और धरोहर की महत्ता को परिभाषित करता है और भारत की पर्यटन इन सभी मामलों में विविधता का भण्डार है साथ ही भारत शैक्षिक, चिकित्सा और व्यवसाय पर्यटन में भी अग्रणी है क्यूंकि हमारा भारत विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों और धरोहरों का अनमोल संगम है और भारत में विश्व स्तरीय शिक्षा, स्वास्थय और निवेश के भरपूर अवसर हैं, जिसके कारण भारत का पर्यटन उद्योग विश्व प्रचलित है साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था में भारत के पर्यटन स्थलों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए, भारत प्रति वर्ष पर्यटन के महत्व को अर्थव्यवस्था और भारतीय संस्कृति पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव को और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 25 जनवरी को “राष्ट्रीय पर्यटन दिवस (National Tourism Day)” के रूप में मनाता है।