जीवन में धैर्य का महत्व। (Importance of Patience in Life.)
दोस्तों आज के इस दुनिया में इंसान इतने व्यस्त हो गए हैं कि वह हमेशा चाहते हैं कि कोई भी काम कैसा भी काम बस जल्दी से हो जाए या उसे वह चीज जल्दी से मिल जाए जो वह चाहता है, मैं जानता हूं दोस्तों कुछ चीजें ऐसी होती है जो हमें जल्दी चाहिए होती है लेकिन मैं हमेशा से यह देखता हूं कि इंसान को हर चीज फिर वह कुछ भी क्यों ना हो बस जल्दी ही चाहिए होती है। हमारे समाज में इंसानों के पास से “धैर्य (Patience)” बिल्कुल खत्म हो गयी है।