राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस। (National Human Trafficking Awareness Day in Hindi.)
प्रत्येक व्यक्ति को यह हक़ है की वह अपने जीवन को आनंदमय तरीके से भयरहित होकर एक स्वस्थ कल्याकारी जीवन का निर्वाह करें। लेकिन दुर्भाग्यपूर्णवस देश स्वतंत्र होने के बावजूद आज भी मानव तस्करी के जरिये पुरुषों, औरतों और बच्चों को आधुनिक समय की गुलामी, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करना, यौन शोषण के लिए उपयोग करना और अंग तस्करी जैसे मामलों का शिकार बना लिया जाता है। इसलिए, मानव तस्करी से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की शिक्षा और जागरूकता प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 11 जनवरी को “राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस (National Human Trafficking Awareness Day)” के रूप में मनाया जाता है।