भारत में मॉब लिंचिंग। (Mob Lynching in India.)
जब किसी आरोपित व्यक्ति पर उसके किसी अपराध के लिए या फिर कोई गलत अफवाह के कारण आक्रोशित भीड़ के द्वारा हिंसक भाव से हमला किया जाता है, जिसमे दोषी व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है, उस भीड़ के द्वारा हिंसा को Mob Lynching कहतें हैं।