लोकतंत्र में चुनाव का महत्व। (Importance of Election in Democracy in Hindi.)
“लोकतंत्र में चुनाव का महत्व (Loktantra mein Chunav ka Mahatva)” का पता हम केवल इसी बात से लगा सकतें हैं की पूर्ण रूप से लोकतान्त्रिक देश में जब चुनाव होतें हैं, तो उस चुनावी प्रक्रिया को ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व’ कहा जाता है और विभिन्न लोकतान्त्रिक देशों में सरकारों की कार्यकाल अवधि विभिन्न होती है लेकिन भारत में लोकतंत्र का यह महापर्व ‘चुनाव’ हर पांच वर्ष की अवधि पर होता है।