जलियांवाला बाग हत्याकांड दिवस। (Jallianwala Bagh Massacre Day in Hindi.)
जलियांवाला बाग हत्याकांड भारत के इतिहास में एक काले दिन को रेखांकित करता है, जो की ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन काल के निर्मम और क्रूरता के चित्रण का उदारहण पेश करता है। 13 अप्रैल को उत्तर भारत में बड़े धूम-धाम से बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है और इसी बैसाखी के त्यौहार को ब्रिटिश जनरल रेजीनॉल्ड डायर द्वारा हज़ारों निहत्ते मासूम लोगों को जलियांवाला बाग में मारकर मातम में तब्दिल कर दिया गया, उन मासूम लोगों की स्मृति में पूरा भारत आज भी प्रति वर्ष उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 13 अप्रैल को “जलियांवाला बाग हत्याकांड दिवस (Jallianwala Bagh Massacre Day)” के रूप में शहीदों को स्मरण करने के लिए मनाता है।