भारत में जल संकट। (Water Crisis in India in Hindi.)
“भारत में जल संकट (Bharat mein Jal Sankat)” की समस्या देश के सामने चिंताजनक परिस्तिथि प्रस्तुत कर रही है और जल संकट की समस्या केवल भारत तक ही सिमित नहीं है, यह दूसरे देशों में भी गंभीर परिस्तिथियाँ उत्पन्न कर रहा है, इन सबका प्रमुख कारण है ‘जलवायु परिवर्तन’।
किसी क्षेत्र, नगर, देश के अंतर्गत अगर जल संसाधन के उपयोग की मांग की आपूर्ति में कमी पड़ने लगे अथवा उस स्थान का भूजल खत्म हो गया हो, तो ऐसी परिस्तिथि का उत्पन्न होना ‘जल संकट’ कहलाता है।