भारतीय संस्कृति पर सिनेमा का प्रभाव। (Influence of Cinema on Indian Culture in Hindi.)
हमारा भारत विभिन्न प्रकार की परम्पराओं एवं संस्कृतियों का एक अनमोल संगम है, जिसकी चर्चा पुरे विश्व में की जाती है और जिसके कारण हमारे भारत को ‘संस्कृति समृद्ध राष्ट्र’ भी कहा जाता है। जहाँ ‘कोष-कोष पर बदले पानी और सवा कोष पर वाणी’, ऐसा संस्कृति समृद्ध राष्ट्र पुरे विश्व में नहीं है और ‘सर मार्टिन लूथर किंग’ के द्वारा भी एक बहुत ही सुन्दर बात कही गयी है की “मैं अन्य देशों में एक पर्यटक के रूप में जा सकता हूं, लेकिन भारत में मैं एक तीर्थयात्री के रूप में आता हूं”, जो की हमारे भारतीय संस्कृति की ओर इशारा करता है ।