मानव अधिकार दिवस। (Human Rights Day in Hindi.)
इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले सभी मानवों के अधिकार भी उसके साथ इस पृथ्वी पर आ जाती है अंतर बस इतना होता है की बहुत लोगों को उनके अधिकारों के बारे में कुछ भी ज्ञात नहीं होता है, जो की किसी भी मानव को आगे बढ़ने के लिए बाधित कर सकती है। मानव के अधिकारों को स्मरण करवाने और उनकी गरिमा, समानता और न्याय के सिद्धांतों पर उन्हें जानकारी देने की मनसा से प्रति वर्ष 10 दिसंबर को “मानव अधिकार दिवस (Human Rights Day)” के रूप में मनाया जाता है।