अंतरिक्ष मलबा : मानव जीवन के लिए खतरा। (Space Debris : Threat to Human Life in Hindi.)

antariksh malba

जब पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च किये गए उपग्रह और रॉकेट्स का कार्य काल समाप्त हो जाता है और वह काम करना बंद कर देता है, जिसके कारण अंतरिक्ष में वह उपग्रह पृथ्वी के ग्रुत्वाकर्षण बल की मदद से बेकार घुमतें रहतें हैं और उन बेकार उपग्रहों की गति इतनी तेज होती है (27000 की.मि प्रति घण्टे) की वह और छोटे-छोटे टुकड़ों में नष्ट होकर दूसरे उपग्रह से टकराते रहतें हैं तथा अंतरिक्ष में मलबा पैदा करतें हैं।