सुशासन दिवस। (Good Governance Day in Hindi.)
सुशासन की व्यवस्था देश की जान होती है, जो की देश की तरक्की, भलाई और जनता के हित में अपने कार्य को समर्पित कर देती है। जब सत्ता की शक्ति का उपयोग देश के विकास और उसे आगे बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाए तो उसे सुशासन कहतें हैं। प्रति वर्ष भारत अपने देश में एक अच्छी शासन प्रणाली कायम रखने के लिए और पूर्व प्रधान मंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी जी के जयंती को स्मरण कर उनके सम्मान में 25 दिसंबर को “सुशासन दिवस (Good Governance Day)” मनाया जाता है।