भारत में ‘G-20 शिखर सम्मलेन, 2023’ का महत्व। (Importance of ‘G-20 Summit, 2023’ in India in Hindi.)

bharat mein G-20 shikhar sammelan

’18वीं G-20 Shikhar Sammelan, 2023′ की मेजबानी और अध्यक्षता भारत करने वाला है, जिसका थीम भारत ने “वसुधैव कुटुंबकम अथवा वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर” रखा है। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा की “ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी (G-20)” की अध्यक्षता और मेजबानी भारत करेगा साथ ही यह भारत के लिए बहुत गर्व की बात है की इस बदलते युग के वैश्विक समीकरण में जब भारत वैश्विक मंच पर एक नेतृत्वकर्ता और महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। “भारत में G-20 शिखर सम्मलेन, 2023 का महत्व (Importance of ‘G-20 Summit, 2023’ in India)” भारत को विभिन्न प्रकार से लाभान्वित करेगा।