भारतीय राजनीती में मुफ्तखोरी। (Freebies in Indian Politics in Hindi.)
जैसा की हम सब जानते हैं की हमारे देश में जनता को मुफ्त की चीजें बहुत अधिक प्रिय होती है लेकिन हमे यह नहीं पता होता है की उस मुफ्त की वस्तु की कीमत पहले ही हमसे वसूल ली गयी है, ठीक इसी प्रकार “भारतीय राजनीती में मुफ्तखोरी (Bhartiya rajniti mein muftkhori)” का प्रचलन जनता को क्षणिक भर का ख़ुशी तो प्रदान करता है लेकिन, यह देश की अर्थव्यवस्था पर आर्थिक संकट भी पैदा कर सकता है, जिसका प्रभाव जनता की क्षणिक भर की ख़ुशी की तुलना में बहुत ही नाकारात्मक हो सकता है।