भारत की संघीय व्यवस्था। (Federal System of India in Hindi.)
भारत एक लोकतान्त्रिक संघीय वाला देश है और “भारत की संघीय व्यवस्था (Bharat ki Sanghiya Vyavastha)” की मिसाल पुरे विश्व भर में दी जाती है क्यूंकि हमारे अखंड भारत का निर्माण 500 से भी अधिक राजा-राजवाड़ों को मिलाकर की गयी थी और आज इसकी मिसाल इसलिए दी जाती है क्यूंकि जब हमारे भारत के सभी साम्राज्यों को ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल जी’ के द्वारा एक करने की पहल की गयी थी तब बड़े-बड़े विचारधारकों और खगोलशास्त्रियों के द्वारा यह बताया गया था की भविष्य में इस भारत के इतने टुकड़े होंगे, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकतें हैं।