भारत में मानव-पशु संघर्ष के कारण। (Causes of Man-Animal conflict in India.)
मानव और पशुओं के बिच हमे संघर्ष तब देखने को मिलता है जब पशुओं के क्षेत्र में मानव की मौजूदगी होती है या फिर जब मानव के क्षेत्र में पशुओं की मौजूदगी और फिर दोनों के बिच मुठभेड़ होता है, जिससे नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं और उससे संपत्ति का नुक्सान होता है, गंभीर चोटें लगती हैं या फिर मानव और पशु में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है।