भारत में जातिवाद। (Casteism in India.)
“भारत में जातिवाद (Casteism in India)” एक ऐसा सामाजिक बुराई है, जो की हज़ारों वर्षों पहले से चलती आ रही है लेकिन इस बुराई को आज भी समाज में पूरी तरह से खत्म नहीं किय जा सका है, जिसके पीछे का कारण है प्राचीन रूढ़िवादी सोच और यह सोच आज भी हमारे समाज को कहीं-न-कहीं आगे बढ़ने से रोकता है, आज भी कुछ ऐसे लोग हैं समाज में जो की यह समझतें ही नहीं हैं की ईश्वर ने हम सबको एक जैसा शरीर प्रदान किया है, हम सब इंसान इस दुनिया में एक प्रकार से जन्म लेते हैं और एक प्रकार से मरते भी हैं लेकिन सब कुछ एक जैसा होने के बावजूद हमे समाज के द्वारा इतनी जातियों में बाट दिया गया है की हम यह भूलने लगतें हैं की हम सब एक ही हैं।