भारतीय सेनाएँ : देश का गौरव। (Indian Armed Forces : Pride of the Nation in Hindi.)
भारतीय सेनाएँ हमारे देश की सम्प्रभुत्ता, शौर्य और करोड़ों लोगों के मर्यादाओं की रक्षा करने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए हमारी “भारतीय सेनाएँ :देश का गौरव (Bhartiya Senayen : Desh ka Gaurav)” कहलातें हैं क्यूंकि वह भारत के ऐसे वीर सपूत हैं, जिन्होंने अपना जीवन अपने राष्ट्र को समर्पित किया है, वह ऐसे वीरयोद्धा हैं जो की अमर होने के लिए जीतें हैं, अपने देश की आन-बान-शान के लिए अपने सर पर कफ़न बाँध कर चलते हैं और जिनकी देश भक्ति अपने भारत माता की सेवा कर अपने लहू को समर्पित करके सिद्ध होती है।