भारतीय सेना दिवस। (Indian Army Day in Hindi.)

bhartiya sena diwas

भारतीय सेना जो की हमारे देश की रक्षा के लिए सदैव अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहता है, जिसका मकसद अपने शौर्य, पराक्रम की शक्ति का उपयोग करके  अपने देश को बाहरी और आतंरिक दुश्मनों के आक्रमणों से बचाना और देश में शांति सुरक्षा स्थापित करना है साथ ही भारतीय सेना अपनी बहादुरी का परिचय देश में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की मदद करके भी देती है। इतना ही नहीं भारतीय सेना कठिन समय के दौरान अन्य देशों के प्रति भी राहत सामग्री और प्राथमिक चिकित्सा किट भेजकर अपनी मित्रता और मददगार का भाव दिखाती है। इसलिए, भारत प्रति वर्ष भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 15 जनवरी को “भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day)” के रूप में मनाता है।