अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस। (International Education Day in Hindi.)

antarashtriya shiksha diwas

शिक्षा वह हथियार है जिसके उपयोग से आप दुनिया जित सकतें हैं, शिक्षा उन्नति की वह चाभी है जिसके जरिये आप अपने बेहतर भविष्य का द्वार खोल सकतें हैं। आज के समाज में अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा एक बुनियादी आवश्यकता है क्योंकि शिक्षा आपको बहुत सारे विकल्प और अवसर प्रदान करती है और आपको उनमें से किसी एक के लिए प्रयास करना होता है। इसलिए, शांति और विकास के लिए शिक्षा की भूमिका के महत्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रति वर्ष 24 जनवरी को “अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Education Day)” के रूप में मनाता है।