अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस। (International Customs Day in Hindi.)
सीमा शुल्क देश की अर्थव्यवस्था में आय का एक जरिया होता है साथ ही सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा देश के सीमा पार लाये जाने वाले सामानों की जाँच कर सुरक्षा को सुनिश्चित करना है और सामान के सुचारु रूप से आवागमन को सक्षम बनाना है। इसलिए, विश्व उन सीमा शुल्क अधिकारियों की नौकरी के प्रति जीम्मेदारी, उनके महत्व और कैसे वह सीमा के पार सामानों का सुचारु ढंग से आवागमन में मदद करतें इसके लिए जागरूकता फ़ैलाने के मकसद से प्रति वर्ष विश्व सीमा शुल्क संगठन द्वारा 26 जनवरी को “अंतराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस (International Customs Day)” के रूप में मनाया जाता है।