अंतराष्ट्रीय पर्वत दिवस। (International Mountain Day in Hindi.)

antarashtriya parvat diwas

पर्वत, इस पृथ्वी के पारिस्थितिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, जो की प्रकृति का वह हिस्सा है जो इंसानों और जानवरों को जीवनदायी चीजें मुहैया कराता है, साथ ही नदियों का उद्गम, लकड़ी का स्रोत, खानाबदोशों को आश्रय और भोजन का माध्यम भी प्रदान करता है। लेकिन, बीतें कुछ वर्षों में जलवायु परिवर्तन, अत्यधिक दोहन और मानव गतिविधियों के कारण पर्वतों की आपूर्ति शक्ति दिन-ब-दिन कम होती जा रही है और उनपर खतरे बढ़ते जा रहें हैं। इसलिए, पर्वतों की दोहन प्रक्रिया और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रति वर्ष 11 दिसंबर को “अंतराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day)” के रूप में मनाया जाता है।