अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस। (International Human Solidarity Day in hindi.)
मानव सभ्यता के शुरुवात से ही हमे भाईचारे और विविधता में एकता का पाठ पढ़ाया जाता था। इसी विविधता में एकता अथवा मानव एकजुटता को समाज में बनाए रखने के लिए और इसके सम्मान में लोगों के मध्य जागरूकता बढ़ाने और गरीबी उन्मूलन के लिए प्रति वर्ष 20 दिसंबर को “अंतराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस (International Human Solidarity Day)” के रूप में मनाया जाता है। एकजुटता लोगों के बिच भाईचारा और प्रेम को बढ़ाता है साथ ही इसकी उपस्तिथि तब मालुम चलती है जब लोग एकदूसरे का सम्मान करने, जरूरतों और परिस्तिथियों को समझने लगतें हैं।