अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस 2024। (International Mathematics Day in Hindi.)

antarashtriya ganit diwas

गणित एक ऐसा विषय है, जिसे वैश्विक स्तर पर लोगों के द्वारा अपने दैनिक जीवन में उपयोग किए जातें हैं, बिना गणित के उपयोग के ऐसे बहुत से कार्य हैं जिन्हे कर पाना असंभव है। गणित भाषा के सम्मान और इसके अस्तित्व को एक नया प्रारूप देकर इसकी महत्ता को दुनिया भर में फ़ैलाने के लिए एवं लोगों की गणित के प्रति दिलचस्पी को बढ़ावा देने के लिए प्रति वर्ष 14 मार्च को “अंतराष्ट्रीय गणित दिवस (International Mathematics Day)” के रूप में मनाया जाता है।