अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस 2024। (International Tea Day in Hindi.)

antarashtriya chaai diwas

चाय की चुस्की सबको पसंद है शायद इसलिए दुनिया भर में पानी के बाद सबसे अधिक पिया जाने वाला पेय पदार्थ अगर कोई है तो वह चाय है, हाँ यह बात बिलकुल सत्य है की दुनिया में सबसे अधिक दूसरे स्थान पर पिया जाने वाला पदार्थ चाय है। इसलिए, संयुक्त राष्ट्र के द्वारा प्रति वर्ष 21 मई को “अंतराष्ट्रीय चाय दिवस (International Tea Day)” के रूप में मनाया जाता है, जो की चाय की ऐतिहासिक चुस्की की परंपरा को जीवित रखने और सामाजिक चाय की संस्कृति के महत्व को वैश्विक मान्यता देने के प्रति कार्य करता है।