अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस। (International Anti-Corruption Day in Hindi.)
भ्रस्टाचार किसी भी बड़ी-से-बड़ी अर्थव्यवस्था को खोखला करने वाला दीमक है, भ्रस्टाचार एक प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए ग्रहण का कार्य करती है, जहाँ अमीर व्यक्ति और अमीर होता चला जाता है और गरीब व्यक्ति और गरीब। यह एक बराबरी के समाज की स्थापना नहीं करता है साथ ही भ्रस्टाचार करने वाला और भ्रस्टाचार कराने वाला दोनों ही बराबर के दोषी होतें हैं। इसलिए, इस नकारात्मक रवैये को खत्म करने के लिए प्रति वर्ष 09 दिसंबर को “अंतराष्ट्रीय भ्रस्टाचार विरोधी दिवस (International Anti-Corruption Day)” के रूप में मनाया जाता है।